रिपोर्ट- मनोज कुमार
ऑक्सीजन मास्क पर सवाल बना बवाल: GMCH बेतिया में जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों की पिटाई वीडियो वायरल
बेतिया से बड़ी खबर है जहां जीएमसीएच में फिर जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखने को मिली है मरीज के परिजनों को फिर एक बार जमकर पिटा गया है एक परिजन को दस दस जूनियर डॉक्टरों ने लात घूसों जूतों से पिटाई की है यहां पहली बार जूनियर डॉक्टरों ने किसी को नहीं पिटा है यहां मरीज और मरीज के परिजनों को कई बार पिटा जा चुका है इस अस्पताल में लोग अपने मरीज का दवा कराने आयेंगे की डॉक्टरों से लात जूता खाने आयेंगे यह अब किसी को समझ में नहीं आ रहा है प्रशासन हर बार कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर देती है
बता दे की मरीज सुशीला देवी को उसके परिजन पटना से लेकर बेतिया आ रहे थे रास्ते में मरीज की तबीयत बिगड़ गई मरीज के परिजन मरीज को ले जीएमसीएच पहुंचे इलाज के दौरान मरीज का आक्सीजन मास्क डॉक्टर ने हटा दिया जिस पर मरीज के परिजन और डॉक्टर में थोड़ा विवाद हुआ लेकिन थोड़ी देर ही में दर्जनों मेडिकल इंटर्न छात्र पहुंच गए और मरीज के बेटा विशाल राज और उसके भाई अमन ठाकुर की जमकर पिटाई की गई गुंडों की तरह परिजनो को इंटर्न छात्रों ने धो दिया पिटाई का यह वीडियो गवाह है की अस्पताल में जूनियर डॉक्टर और इंटर्न छात्र जमकर गुंडागर्दी किए है पिटाई खाने वाले युवक की बस इतनी ही गलती थी की उसने डॉक्टर से सिर्फ इतना पूछ लिया की मां का आक्सीजन मास्क क्यों निकाले है
युवक के पिता ज्ञानप्रकाश ने बताया है की मेरा बेटा सिर्फ डॉक्टर से इतना पूछ दिया की मास्क क्यों हटाए है उसी पर मेरे बेटे की जमकर पिटाई की गई है मेडिकल के छात्रों ने गुंडों की तरह पिटाई की है।मरीज क्रिश्चियन क्वार्टर बेतिया की बताई जा रही है इस पूरे मामले में जीएमसीएच की अधीक्षक डॉक्टर सुधा भारती ने बताया की मरीज सीरियस हालत में अस्पताल पहुंची थी और उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों से विवाद किया उसके बाद विवाद हुआ है।
बता दे की इसके पहले भी जीएमसीएच में इंटर्न छात्रों ने जीविका दीदियों की पिटाई किए थे जिस पर कुछ छात्रों पर कार्यवाही हुई थी उसके पहले एक मरीज के परिजनों को पिटा गया था लगातार जीएमसीएच में इंटर्न छात्रों की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है कोई न कोई जरूर अस्पताल में पिट रहा है लेकिन अभी तक इनके उपर सख्त प्रशासनिक कार्यवाही नही हो पा रही है
बाइट__परिजन




