उमानाथ मंदिर में जेसीबी के बकेट पर चढ़कर रील बनाते युवक का विडियो वायरल, श्रद्धालुओं ने किया विरोध!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

उमानाथ मंदिर में जेसीबी के बकेट पर चढ़कर रील बनाते युवक का विडियो वायरल, श्रद्धालुओं ने किया विरोध!

उमानाथ मंदिर में जेसीबी के बकेट पर चढ़कर रील बनाते युवक का विडियो वायरल, श्रद्धालुओं ने किया विरोध!

बाढ़ अनुमंडल के ऐतिहासिक उमानाथ मंदिर में जेसीबी के बकेट पर चढ़कर रील बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उमानाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए बाढ़ नगर परिषद की जेसीबी अतिक्रमण हटाने में लगा है। यहां करोड़ों की लागत से उमानाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान कुछ युवक रील बनाने के लिए जेसीबी मशीन पर चढ़ गए। जेसीबी ड्राइवर बार बार रील बनाने वालों को जेसीबी से उतरने के लिए कहता रहा, लेकिन सभी लोग जीसीबी के बकेट पर चढ़कर डांस स्टेप करने में लगे रहे। इस दौरान काफी समय तक जेसीबी ड्राइवर मलबा हटाने का काम छोड़कर इन रीलबाजों का तमाशा देखता रहा। स्थानीय लोगों के समझाने पर लोग किसी तरह जेसीबी से नीचे उतरने पर राजी हुए। उमानाथ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में रील बनाने को लोगों की आस्था से खिलवाड़ बताया और प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुजारी ने कहा कि मंदिर परिसर में इस तरह का कृत्य करना गलत है, यह आस्था के साथ खिलवाड़ है। मंदिर में इस तरह के कार्य नहीं होने चाहिए, मंदिर में लोगों को श्रद्धा भाव से आना चाहिए। किसी भी प्रकार की घटना होने पर धार्मिक संस्थान की बदनामी होती है।
सनातनी चंदन ने कहा कि मंदिर परिसर में जेसीबी के ऊपर चढ़कर रील बनाना खतरनाक हो सकता है और कोई भी घटना होने पर प्रशासन और ठेकेदार पर सवाल उठाया जाएगा। मंदिर परिसर में श्रद्धालु श्रद्धा भाव से आते हैं, ऐसे कृत्य से धार्मिक स्थलों की बदनामी होती है। मंदिर परिसर में इस तरह के कार्य नही होने चाहिए।
संजय कुमार ने कहा कि मंदिर परिसर या अन्य स्थानों पर रील बनाने के चक्कर में दुर्घटनाएं होती रहती है, इसे सीमित स्थान पर ही किया जाना चाहिए। मंदिर आस्था का केंद्र है, जेसीबी पर चढकर रील बनाने में गिरने पर गंभीर चोट लग सकती है।

बाइट – स्थानीय

Join us on:

और पढ़ें