सहरसा- अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, नाजुक हालत सदर अस्पताल में ईलाजरत!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहाँ बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट के दौरान एक कुरकुरे बेचने वाले को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत के करूआ गांव शिव मंदिर के समीप की है. पीड़ित की पहचान मोहम्मद मुजाहिद के रूप में की गई है जो सीटानाबाद मोहल्ला के निवासी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पीड़ित फेरी वाला प्रत्येक दिन की तरह अपने बाइक से कुरकुरे, बिस्कुट और चॉकलेट लेकर दुकान – दुकान बेचने के लिए निकला था इसी कड़ी में करूआ गांव शिव मंदिर के समीप पहले से घात लगाए दो-तीन अपराधी उनसे लूटपाट करने लगे जिसका विरोध किए जाने पर अपराधियों ने गोली मार दी गोली पीड़ित के दोनों पैर में मारी गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों के तलास में जुटी हुई है.

BYTE :- पीड़ित के परिजन.

Join us on: