पंच पहाड़ियों के बीच राजगीर मकर मेले का भव्य उद्घाटन!

SHARE:

रिपोर्ट – मिथुन कुमार

:पंच पहाड़ियों के बीच राजगीर मकर मेला के उद्घाटन मंच से बिहार की राजनीति गरमा गई। ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मकर मेले का उद्घाटन किया, लेकिन सुर्खियों में रहा तेज प्रताप यादव का एनडीए में संभावित प्रवेश। दरअसल बिहार में दही चूड़ा भोज इन दिनों काफ़ी सुर्खियों मे है.वही दही खाओ प्रतियोगिता मकर मेले का आकर्षण का केंद्र रहा.वही जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर और एमएलसी रीना यादव ने एक सुर में कहा कि अगर तेज प्रताप यादव एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। नेताओं ने दावा किया कि राजद की चुनावी हार के बाद तेज प्रताप राजनीतिक रूप से उपेक्षित हैं। यही वजह है की इस बार राबड़ी आवास पर मकर सक्रांति के दौरान सन्नाटा पसरा रहा.जेडीयू नेताओं ने यह भी कहा कि लालू यादव पर घोटालों के आरोप हैं, लेकिन तेज प्रताप पर नहीं, इसलिए एनडीए के दरवाजे उनके लिए खुले हैं। बहरहाल, राजगीर के मंच से तेज प्रताप को लेकर एनडीए ने सियासी न्योता दे दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।

Join us on: