बेगूसराय- ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

आज दिनांक 12.01.2025 को कंकौल स्थित डीपीआरसी भवन में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चेरियाबरियारपुर, छौड़ाही, डंडारी, गढ़पुरा एवं खोदाबंदपुर प्रखंड अंतर्गत कार्यरत कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीआरसी टीम के संजय कुमार, अविनाश कुमार, मीनू रानी एवं रवि कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने एलएसडीजी थीम-1 गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव तथा एलएसडीजी थीम-7 सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त किए बिना एक मजबूत एवं आत्मनिर्भर पंचायत की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि समावेशी सोच एवं योजनाबद्ध तरीके से पंचायत विकास को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पंचायत स्तर पर योजनाओं के निर्माण, क्रियान्वयन एवं निगरानी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। कार्यक्रम में दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Join us on: