रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार : मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिले से ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने कथित तौर पर घर में घुसकर अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की है। मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात अचानक कुछ लोग आयुष के घर में घुस आए और उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही आयुष गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। परिजन उसे बचाने की कोशिश करते, इससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
मृतक की पत्नी तनु कुमारी ने अपने मायके पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तनु ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने आयुष कुमार से लव मैरिज की थी। इस शादी से उसका परिवार बेहद नाराज था। शादी के बाद से ही उसे और उसके पति को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी। तनु के अनुसार, रविवार देर रात उसके पिता प्रेम कुमार, मां और मामा मिलकर अचानक उसके ससुराल पहुंचे और उसके पति आयुष को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
तनु ने यह भी बताया कि उसका मायका और ससुराल एक-दूसरे के आसपास ही है। दंपती का आठ महीने का एक बेटा भी है, जो अब पिता के साए से हमेशा के लिए वंचित हो गया। घटना के बाद से तनु और ससुराल पक्ष सदमे में हैं और घर में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, उन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।




