रिपोर्ट- अमित कुमार!
-बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के करीब सवा महीने बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने चुनावी नतीजों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले साल बिहार में हुए चुनाव में लोकतंत्र की हार हुई है और मशीन तंत्र की जीत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनतंत्र को धनतंत्र और मशीनतंत्र में बदल दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि किस तरह से षड्यंत्र रचकर और छल-कपट से चुनाव जीता गया, यह पूरा देश और बिहार की जनता जानती है।
लोक हारा, तंत्र जीता
तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि इस लोकतंत्र में लोक हारा है और तंत्र जीता है। नई सरकार कैसे बनी, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।
100 दिनों तक चुप रहेंगे तेजस्वी
नीतीश सरकार को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे सकारात्मक राजनीति करेंगे और सरकार के पहले 100 दिनों तक उसके फैसलों और नीतियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 100 दिनों के बाद देखा जाएगा कि माताओं-बहनों को दो-दो लाख रुपये मिलते हैं या नहीं, एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है या नहीं, और हर जिले में 4–5 कारखाने लगाने के वादे पूरे होते हैं या नहीं।
100 दिन बाद होंगे सवाल
महिलाओं को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले यह देखा जाएगा कि यह वादा जमीन पर उतरता है या नहीं। जब उनसे आगे की राजनीतिक रणनीति को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि 100 दिन पूरे होने के बाद ही वे सरकार की नीतियों और फैसलों पर खुलकर सवाल उठाएंगे।
बाईट : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव




