रिपोर्ट- अमित कुमार!
Patna
चिराग पासवान ने कहा की में चाहता हूँ की बिहार में ये मेसेज जाए की आने वाले दिनों में ग़रीब मजदूरों को पता चले की ये योजना अच्छा है
वहीं चिराग ने कहा की में स्वागत करता हूँ महिला को शासक्त करने की योजना बिहार में लाए गई वो सही है
चिराग ने कहा की आपके पास भी समय था आपने क्यों नहीं परिवर्तन किया
कांग्रेस ने सिर्फ झूट बोलके और डरा के अपनी बातों को रखते है
ये लोग चुनाव जीतकर कभी सत्ता में नहीं आ सकते इसलिए ये लोग डरा के ये लोग ये काम करते है
असम में हम सरकार फिर से बनाएँगे और बंगाल में भी हमारे NDA की सरकार बनेगी
हमने अपने खगड़िया के सांसद को बहाल प्रभारी बनाया है ताकि वहाँ की चीज़ों को देखें और आगे LJP R बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं
हम पार्टी के विस्तार के लिए काम कर रहे है और इस महीने की आख़िर तक संगठन में बदलाव किए जाएँगे
नई जिम्मेदारियों पार्टी के नेताओं को दी जाएगी
चिराग पासवान का बड़ा बयान
खरमास खत्म होने के बाद में बिहार आभार यात्रा पर निकलूंगा
इसको लेकर तैयारी में हम लग चुके है
जल्दी हीं हम बिहार की जानता के बीच जाएंगे




