समस्तीपुर- ट्रक ने एक शख्स को कुचला, मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

समस्तीपुर ब्रेकिंग: समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय NH 28!

समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय मे ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने NH 28 को किया जाम।
वही नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन व नगर परिषद की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त कर पुलिस को खदेड़ दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कथा लग गई ।मौके पर पहुंचे दलसिंह सराय डीएसपी ने लोगों को शांत कराया।
मृतक की पहचान
मधेपुर वार्ड 13 नगरगामा निवासी
स्व. टेकने प्रसाद के पुत्र
उत्तम प्रसाद (65) के रुप में हुई।

Join us on: