समस्तीपुर- मद्य निषेध विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 चक्का ट्रक से 3600 लीटर शराब बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

समस्तीपुर में मद्य निषेध विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 चक्का ट्रक से 3600 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद; 9 नामजद अभियुक्तों पर FIR

समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के निर्देशन में शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.01.2026 को कल्याणपुर थाना अंतर्गत ग्राम-लदौरा में एक बड़ी सफलता मिली। मद्य निषेध विभाग, पटना से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में एक 12 चक्का ट्रक (रजि. नं. HR 63C 6143) से कुल 3602.16 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के 404 कार्टून बरामद किए। इस संबंध में कल्याणपुर थाना कांड सं0-08/26, दिनांक 10.01.2026, धारा 30 (ए)/41(1) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कुल 9 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा संलिप्त अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join us on: