ब्यूटी पार्लर की आड़ में नशे का कारोबार, पति पत्नी के विरुद्ध जारी वारंट के तहत दिल्ली पुलिस की टीम मुजफ्फरपुर पहुँची

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली पुलिस की एक टीम ने श्री तारकेश्वर प्रसाद एवं उनकी पत्नी श्रीमती संगीता प्रसाद (उर्फ पप्पू) के विरुद्ध जारी वारंट की तामील के उद्देश्य से संबंधित ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई मरई रोड, सुभाष चौक स्थित नेहा ब्यूटी पार्लर से जुड़े एक कथित नशीले पदार्थों के सेवन एवं आपूर्ति के मामले में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में यह आरोप सामने आया है कि नेहा ब्यूटी पार्लर से कथित रूप से नशीले पदार्थों की आपूर्ति की जा रही थी। इस मामले में श्री तारकेश्वर प्रसाद, उनकी पत्नी, पुत्री नेहा तथा उनके दोनों पुत्र—श्री अमन और श्री आयुष—के नाम जांच के दायरे में आए हैं।
बताया गया है कि श्री आयुष वर्तमान में जीएसटी विभाग, मुंबई में कार्यरत हैं तथा उनके विरुद्ध कथित रूप से नशीले पदार्थों के सेवन एवं आपूर्ति से जुड़े आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस में भी श्री तारकेश्वर प्रसाद (उर्फ पप्पू), उनकी पुत्री नेहा तथा परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध एक मामला दर्ज है, जो वर्तमान में लंबित है। उक्त मामले की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि श्री तारकेश्वर प्रसाद और उनके परिवार ने कथित रूप से अपने नशे की लत से ग्रसित पुत्र श्री आयुष का विवाह दिल्ली के एक प्रतिष्ठित परिवार में धोखाधड़ी एवं आपराधिक साजिश के तहत कराया, तथा विवाह के समय परिवार से संबंधित वास्तविक तथ्यों एवं नशीले पदार्थों से जुड़े आरोपों को छिपाया गया। इस बिंदु पर भी पुलिस द्वारा अलग से जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस द्वारा इस प्रकरण में श्रीमती नेहा के श्रीरामपुर, सगुनी, छपरा स्थित आवास पर भी वारंट की तामील के लिए कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, संबंधित परिवार के सभी सदस्यों को 13 जनवरी 2026 को दिल्ली पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री तारकेश्वर प्रसाद हाजीपुर स्थित ‘पातालेश्वर स्वीट’ के संचालक श्री सम्बू प्रसाद के भाई बताए जाते हैं।

Join us on: