रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
70 लाख का शराब बरामद।तहखाना बनाकर ट्रक में छुपाई गई 670 कार्टन विदेशी शराब।कर्नाटक निवासी ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार।
वैशाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक विदेशी शराब को बरामद किया है जिसे ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर छुपाया गया था और उसके ऊपर लकड़ी का भूसा रखा गया था ताकि पुलिस को झांसा दिया जा सके।मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 पर गोढिया के पास ग़ोरौल थाना की पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक को पकड़ा और जब ट्रक की तलाशी ली तब उसके अंदर 670 कार्टन विदेशी शराब छुपा कर रखा गया था।बताया जा रहा है ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ से हाजीपुर की तरफ जा रही थी और बताया जा रहा है कि शराब हिमाचल प्रदेश से लाई जा रही थी।गिरफ्तार ट्रक चालक सिकंदर संरगीवाले कर्नाटक के हुबली का रहने वाला है जिसने पुलिस को बताया है कि उसे शराब से भरी ट्रक दिल्ली में मिला था जिसे हाजीपुर की तरफ ले जाना था।उसने पुलिस को बताया कि शराब माफिया मोबाईल पर उसे लोकेशन भेज रहे थे जिसके आधार पर उसे शराब को डिलीवर करना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।वहीं ग़ोरौल थाना पहुंचे महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख से अधिक है।वहीं उन्होंने बताया की गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की डिलीवरी कहाँ होनी थी और शराब माफिया कौन है जिसने हिमाचल प्रदेश से एक ट्रक शराब मंगवाया था।फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है लेकिन इतना तय है कि ठंढ़ के बीच शराब कारोबारी शराब तस्करी को लेकर सक्रिय हो गए है।




