दरभंगा- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 115वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न!

SHARE:

दरभंगा संवाददाता:- लक्ष्मण कुमार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 115वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न, स्वदेशी बैंकिंग की गौरवशाली विरासत को किया गया नमन।

लहेरियासराय के बकारगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बैंक का 115वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के अधिकारी, कर्मचारी एवं सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद केक काटकर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।
मौके पर शाखा प्रबंधक सुमन कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केवल एक वित्तीय संस्था नहीं, बल्कि देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव है। वर्ष 1911 में स्थापित यह भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी बैंक रहा है, जिसने राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है।”
उन्होंने आगे कहा कि बैंक आज भी अपने मूल उद्देश्य—जनसेवा, विश्वास और विकास—के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बैंक की 115 वर्षों की उपलब्धियों, सामाजिक दायित्वों, डिजिटल बैंकिंग की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने विश्वास जताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आने वाले समय में भी देश की आर्थिक प्रगति और आम जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा में उत्सव का माहौल रहा और सभी ने बैंक की गौरवशाली यात्रा को याद करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बाइट:- शाखा प्रबंधक सुमन कुमार चौधरी

Join us on: