रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
प्रधान जिला जज अनामिका टी को पटना हाईकोर्ट में विजिलेंस रजिस्ट्रार बनाए जाने पर जिला अधिवक्ता संघ में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
आज गुरुवार को प्रधान जिला जज अनामिका टी को पटना हाईकोर्ट में विजिलेंस रजिस्ट्रार बनाए जाने पर मधुबनी जिला अधिवक्ता संघ में उन्हें सादे समारोह में विदाई दी। बिहार बार काउंसिल उपाध्यक्ष दीनानाथ यादव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव झा, महासचिव शिवनाथ चौधरी, ऋषिदेव सिंह, रामशरण साह, अजय आनंद शंभू शरण मिश्रा, नरेश भारती अवधेश सिंह, बिभूति रंजन, जीपी सरोजानंद झा, संयुक्त सचिव साकेत कुमार महतो, एपीपी डाक्टर कैलाश साह, नंदू सिंह, धीरेन्द्र मिश्र, प्रदीप पासवान, रानी विक्रमशिला, राहुल कुमार, मंजू कुमारी, सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला जज को फूल माला, गुलदस्ता एवं मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। वकीलों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा न्यायाधीश एवं वकीलों के बीच समन्वय तथा मुकदमों के निपटारा में तेजी लाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं अपनी विदाई की बेला में प्रधान जिला जज अनामिका टी ने कहा कि मधुबनी के लोग हमेशा याद आएंगे। यहां की संस्कृति भाषा एवं सत्कार कभी नहीं भुला पाऊंगा।




