लूट की घटना का सफल उद्‌भेदन करते हुये पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार!

SHARE:

विकास कुमार/सहरसा

पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध सतत अभियान चलाकर विशेष रूप से धड़पकड की जा रही है।इसके अंतर्गत विगत एक सप्ताह पूर्व तीन दिसम्बर को सदर थाना अंतर्गत डीबी रोड में रात्रि हुई लूट मामले का सदर थाना पुलिस ने सफल उद्भेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।इस संबंध में साइबर डीएसपी अजीत कुमार नें गुरुवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को इसकी जानकरी दी।डीएसपी श्री कुमार नें बताया कि तीन दिसम्बर की रात्रि एक वजे सुपौल जिले के पिपरा रामनगर निवासी कार्तिक प्रसाद निराला पिता स्व मिश्रीलाल मंडल सहरसा रेलवे स्टेशन से शिवपुरी ढ़ाला जाने के क्रम में आलोक पनीर मिष्ठान के सामने तीन अज्ञात युवकों द्वारा चाकू से जख्मी कर एवं देशी कट्टा सटा कर बैग और मोबाईल फोन लूट लिया गया था। जिस संबंध में सदर थाना कांड सं0-1342/2025 दिनांक-03.12.2025 धारा-309(6)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। वही कांड कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी टीम द्वारा सड़क मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला गया जिसके अंतर्गत एक संदिग्ध की पहचान की गई।जिसे मानवीय सूचना के आधार पर अपराधकर्मियों का पहचान कर रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड नं0-41निवासी स्व परमेश्वर मलिक के पुत्र श्याम मलिक को रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित फिटनेस क्लब जिम से वादी के लूटे हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।वही अपराध कर्मी श्याम मलिक द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में अन्य सहयोगी के साथ मिलकर घटना कारित करने कि बात स्वीकार की गई।अपराध कर्मी श्याम मलिक के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।साथ ही अन्य अपराधकर्मियों कि पहचान कर ली गई है जिनके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।उन्होने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, वादी का पिटू बैग में वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एलआईसी रसीद, वादी का कंपनी का आईडी कार्ड, जल संसाधन विभाग का पहचान पत्र, निर्वाचन कार्ड, एसबीआई का पासबुक, एसबीआई का चेकबुक, सर्ट-पैंट ट्राउजर, मौजा, ब्रश-टूथपेस्ट बरामद किया गया है।इस टीम में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, जिला आसूचना ईकाई एवं सदर थाना के सशस्त्र पुलिस शामिल थें।

Join us on: