कबाड़ी कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहां सौर बाजार थाना पुलिस पर मनोज साह नामक व्यक्ति जो कबाड़ी का व्यवसाय करता था पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। वहीं इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है और मृतक 45 वर्षीय मनोज कुमार साह के परिजन इलाज के दौरान मौत की बात कह रहे है मृतक सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ का रहने वाला था जो सौर बाजार हनुमान नगर चकला में कबाड़ी का व्यवसाय करता था।परिजनों ने बताया कि बीते 27 नवंबर को अचानक सौरबाजार पुलिस दुकान पर पहुँची और चोरी के सामान खरीदने के आरोप में थाना पर थानाध्यक्ष बुलाए हैं कहकर मनोज साह को थाने ले गई।जहां मृतक की पिटाई की गई। दूसरे दिन 28 नवम्बर को पुलिस द्वारा शाम में छोड़ा गया, देर रात पिटाई की बात जानकारी के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया l। जहां से डॉक्टर ने मृतक को सही हो जाने की बात कह कर घर ले जाने की बात कहा लेकिन घर ले जाने के दौरान रास्ते में ही तबियत बिगड़ा जिसके बाद निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस मामले में सौर बाजार थानाध्यक्ष ने बताया की चोरी के सामान खरीदने के आरोप में लाया गया था उसके बाद विधि सम्मत कारवाई के बाद छोड़ दिया गया मारपीट का आरोप गलत है।

BYTE :- मृतक की पत्नी
BYTE :- मृतक का भाई

Join us on:

और पढ़ें