रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
बिहार के पूर्वी चम्पारण ज़िलें मे फिर सुर्खियों मे स्वास्थ विभाग, मोतिहारी के संग्रामपुर पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। चेस्ट पेन और खांसी का इलाज कराने आए मरीज को डॉक्टर द्वारा डॉग बाइट का इंजेक्शन लिख देने का मामला सामने आया है। मरीज का इलाज पुर्जा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, 28 नवम्बर को रामकिशुन राम चेस्ट पेन और कफ की शिकायत लेकर संग्रामपुर पीएचसी पहुंचे थे। ओपीडी पुर्जा पर डॉक्टर पंकज कुमार का नाम दर्ज है। मरीज की शिकायत में कफ और सीने में दर्द लिखा गया है, जबकि प्राविजनल डायग्नोसिस में डॉग बाइट अंकित है। पुर्जा के अनुसार मरीज को 28 नवंबर को रैबीज वैक्सीन का पहला डोज और 1 दिसंबर को दूसरा डोज लेने की तारीख दी गई है।
गांव लौटने पर जब मरीज ने पुर्जा ग्रामीणों को दिखाया, तो डॉग बाइट का उल्लेख देख सभी हैरान रह गए। इससे मरीज सहम गया और किसी अनहोनी की आशंका से डरा हुआ है।
उधर, पीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने पूरे प्रकरण को अस्पताल कर्मियों की साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनके नाम पर गलत पुर्जा काटकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रखंड प्रमुख के स्तर से भी शिकायत दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल यह पुर्जा स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
बाइट :—- संग्रामपुर पीएचसी प्रभारो डॉ पंकज कुमार
बाइट :—- मरीज,रामकिशुन राम।




