रिपोर्ट- बिकास कुमार
सहरसा
स्थानीय विकास भवन में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित न्यायिक वादों की वर्तमान निष्पादन स्थिति,संचालित योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन, धान अधिप्राप्ति सहित अन्य मुद्दों के संबंध में गहन समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।समीक्षा के क्रम में क्रमशःभू अर्जन कार्यालय,नगर आयुक्त,कार्यालय,डीसीएलआर सिमरी बख्तियारपुर,कार्यालय,प्रखंड विकास पदाधिकारी,कहरा अंचलाधिकारी,कहरा व ग्रामीण कार्य विभाग,अंचलाधिकारी,
सतर कटैया,सौर बाजार,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी महिषी,नौहट्टा/प्रखंड विकास पदाधिकारी, पतरघट,राजस्व शाखा,अनुमंडल कार्यालय,सदर सहित अन्य कुछ कार्यालय स्तर पर न्यायिक वाद सम्बंधित मामले लंबित पाए गए है।संबंधित कार्यालयों को आगामी बैठक से पूर्व SOF दायर करने एवं तत्संबंधित सूचना जिला विधि शाखा को उपलब्ध कराने को कहा गया है।बैठक में विभिन्न सरकारी भवनों अवसंरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की प्रखंड में चिन्हित स्थलों पर वेडिंग जोन प्लेटफॉर्म के निर्माण हेतु तीन अंचलों को छोड़कर अन्य सात अंचलों से भूमि उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त है,संबंधित अंचलाधिकारियों को तत्संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।सोनवर्षा अंचल अंतर्गत शाहपुर में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि का सीमांकन कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है,जिसको अविलंब पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया है।प्रखंड स्तर पर विवाह भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता समीक्षा के क्रम में क्रमशः सौर बाजार,नौहट्टा,सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ से अभिलेख अभी तक अप्राप्य होने के संबंध में जानकारी दी गई की,तदनुसार संबंधित अंचलाधिकारीयों को तत्संबंधी अभिलेख उपलब्ध कराने के अतिरिक्त कामकाजी महिला हेतु छात्रावास के लिए सत्तर कटैया अंतर्गत मेनहा में चिन्हित भूमि के सीमांकन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने, सत्तर कटैया में दिव्यांगजन के लिए आवासीय विद्यालय हेतु लगभग 05 एकड़ की भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में मिथिला हाट विकसित करने हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।नगर निगम को मत्स्यगंधा के साफ सफाई हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।सभी संबंधित विभागों को संचालित योजनाओं के समयबद्ध व गुणवतापूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




