रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना। दधीचि देहदान समिति बिहार के उपाध्यक्ष डॉ संजीव चौरसिया जी को तीसरी बार दीघा से विधायक चुने जाने पर दधीचि देहदान समिति के महामंत्री पद्मश्री विमल जैन, अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद एवं समिति के सदस्यों ने अंग वस्त्र एवं फूल माला से अभिनंदन किया। पद्मश्री विमल जैन ने कहा कि देहदान और दिव्यांगता मुक्ति विषय को विशेष प्राथमिकता देकर सदन में उठाएं तथा जागरूकता हेतु पार्कों में समय देने का अनुरोध किया। विकसित बिहार की कल्पना को साकार करने में नेत्र बैंक, कॉर्निया संग्रह केंद्र की उपलब्धता यथाशीघ्र पूरी हो इस दिशा में स्वास्थ्य मंत्री पर विशेष दबाव बनाने हेतु अनुरोध किया गया ताकि पश्चिम के राज्यों की श्रेणी में बिहार भी आ सके। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद,अरुण सत्यमूर्ति, विनीत मिश्रा,संजीव यादव, गोविंद कनोडिया,मनोज की,डॉ रहमान,आनंद प्रधान,नंदकिशोर अग्रवाल,शैलेश महाजन,प्रीति बरियार,भोला की जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।




