रिपोर्ट – अमित कुमार
गिरिराज सिंह का बड़ा हमला: नेशनल हेराल्ड, जिहाद बयान और लालू का बंगला।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर एक साथ टिप्पणी की। उन्होंने सबसे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर फिर से केस दर्ज होने का उल्लेख किया और कहा कि “कानून अपना काम करता है, इस पर राजनीति करने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर दोषी पाए गए तो कोई बच नहीं पाएगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्दोष लोगों पर गलत कार्रवाई नहीं की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई होगी।
इसके बाद उन्होंने मौलाना मदनी के उस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यकों पर जुल्म होने पर जिहाद किया जाएगा। गिरिराज सिंह ने कहा, “भारत कानून से चलने वाला देश है, और कानून जिहाद नहीं समझता। जिहाद का मतलब कत्लेआम नहीं है, लेकिन भारत में कानून-राज है, इसलिए ऐसे शब्दों का कोई स्थान नहीं है।”
तीसरा मुद्दा लालू प्रसाद यादव के महुआ बाग में बने नए बंगले का था। गिरिराज सिंह ने कहा, “लालू यादव ने जिंदगी भर भ्रष्टाचार करके नाम कमाया और उसी से संपत्ति बनाई। यह बंगला उनके उसी भ्रष्टाचार की ‘कीर्ति’ का प्रतीक है। अगर इस बंगले का आधार गलत साबित हुआ तो यह भी जांच के दायरे में आएगा।”
इन बयानों के बाद राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा हो सकती है, क्योंकि तीन अलग‑अलग मुद्दों पर एक साथ कड़ा प्रहार किया गया है।




