डिवाइडर से टकराई बस, एक की मौत 20 से अधिक जख़्मी, कुछ की हालत गंभीर!

SHARE:

रिपोर्ट- मिथुन कुमार

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के कंचनपुर पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति सीदेश्वर प्रसाद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते हैं. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह बस सोसराय से शादी समारोह खत्म होने के बाद बारसलीगंज लौट रहा था,तभी ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो दिया और ओवरब्रिज के ऊपर डिवाइड से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा का परखच्चे उड़ गए. जबकि बस के ऊपर बैठे एक बाराती की मौत ओवरब्रिज से नीचे गिरने से हो गई घटना के बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीण और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पावापूरी विम्स रेफर किया गया है. घायलों में हालत दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

बताया जाता है कि अर्जुन प्रसाद की पुत्री की शादी थी. सभी शादी समारोह समाप्त होने के बाद सभी वारसलीगंज लौट रहे थे.जख़्मी ने बताया की बस पर कुल पचास लोग सवार थे.चालक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था.तभी बस अनियात्रित हो गयी.मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस की देर से पहुंचने पर आक्रोश की प्रकट किया.

मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा

Join us on:

और पढ़ें