रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना — बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के नवनिर्वाचित मधुबनी विधायक माधव आनंद भी पहुंचे। उन्होंने साफ़ कहा कि मंत्री नहीं बनाये जाने से उन्हें कोई नाराज़गी नहीं है, “पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है, हम सब साथ खड़े हैं।” साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल “सवर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा” – यानी उनका कार्यकाल यादगार और खास रहेगा।
माधव आनंद ने इस मौके पर कहा कि वह पार्टी के फैसले को पूरी तरह अपनाते हैं और आगे भी सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि RLM के सभी विधायक इस सत्र में सक्रिय भूमिका निभाएंगे, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे से जुड़े मुद्दों पर आवाज़ उठाएंगे।
सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, और राष्ट्रगान के साथ कार्यवाही का औपचारिक शुभारंभ हुआ। अब नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, जिससे नई सरकार की कामकाजी शुरुआत का संकेत मिलेगा।




