रिपोर्ट -विकास कुमार
अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ सहरसा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिले के बिहरा थाना एवं बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग छापेमारी अभियानों में भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप, मेडिकल स्क्रूपजल वाटर, अंग्रेजी शराब तथा वाहनों समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बिहरा थाना की कार्रवाई 3 गिरफ्तार
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्रामीण क्षेत्र में एक टाटा मैजिक वाहन से कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप की ढुलाई की जा रही है। तत्पश्चात बिहरा पुलिस ने ग्राम बेला के पास वाहन को रोककर तलाशी ली।
वाहन से 546 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप, 875 बोतल स्क्रूपजल वाटर, 5 मोबाइल फोन तथा एक टाटा मैजिक वाहन बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों संजू राम, नितिन कुमार तथा विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ बिहरा थाना कांड सं० 278/2025 दर्ज किया गया है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 16.80 लाख रुपये बताई गई है।
बलवाहाट थाना की कार्रवाई, कोडिन सिरप व अंग्रेजी शराब बरामद
एक अन्य अभियान में बलवाहाट थाना पुलिस ने सोनापुर पंचायत के गोपाल प्रसाद सिंह के घर में छापेमारी कर 70,200 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप तथा 32.625 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और विभिन्न दस्तावेज भी जब्त किए हैं। मामले में बलवाहाट थाना कांड सं० 172/2025 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश
पुलिस अधीक्षक सहरसा ने जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।




