आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में पीजी के लिए 44 सीटें स्वीकृत!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर, वसं। तुर्की स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने पोस्ट ग्रेजुएशन (बांड स्पेशलिस्ट) कोर्स के लिए कुल 44 सीटों की स्वीकृति प्रदान की है। आधिकारिक पत्र जारी कर एनएमसी ने पूरे 11 विभागों में एमडी और एमएस कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-2026 इन सीटों पर प्रवेश शुरू होगा। एनएमसी की मंजूरी के अनुसार, एमडी कोर्स के तहत चार-चार सीटें इन विभागों में संचालित होंगी। इसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माको लॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमेस्ट्री, पैथोलॉजी, एनेस्थेसियोलॉजी व ऑर्थोपेडिक्स को शामिल किया गया है। वहीं एमएस स्तर पर चार-चार सीटें ऑब्सट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, ऑप्थाल्मोलॉजी व ओटोरहिनोलैरिंगो-लॉजी (ईएनटी) को दी गयी है आरडीजेएम के चेयरमैन सुरेश शर्मा ने एनएमसी के इस फैसले को बड़ उपलब्धि करार दिया है। कहा कि पीजी कोर्स शुरू होने से कॉलेज की शैक्षणिक क्षमता बढ़ेगी। एसोसिएटेड अस्पताल विशेषज्ञ सेवाओं की गुणवत्ता में भसुधार आएगा।

Join us on:

और पढ़ें