5 अपराधियों को चिन्हित कर पुलिस ने संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की!

SHARE:

रिपोर्ट – बिकास कुमार

अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों से संपति अर्जित करने वाले सहरसा जिले के 5 अपराधियों को चिन्हित कर पुलिस ने संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नई सरकार के गठन होते ही बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में सहरसा पुलिस ने जिले के 5 वांछित अपराधियों को चिन्हित कर उस पर नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बावत सहरसा के मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि…पुलिस अधीक्षक महोदय सहरसा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। अपराध एवं अवैध कारोबार के द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों पर बीएनएस 107 के कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।वैसे अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएगी जिन्होंने दर्जनों अपराध करके अकूत संपत्ति अर्जित की है।जैसे साईबर अपराधी, शराब माफिया,रंगदारी, लूट, हत्या ,सुपाड़ी हत्या,से अर्जित किए गए संपत्ति वाले अपराधी जिसपर सहरसा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है।कुछ लोग चिन्हित भी कर लिए गए है।जैसे..मोहम्मद शमशेर जो हकपारा के रहनेवाले है।नित्यानंद कुमार है ये गैंबलिंग एप के अपराध से आते है।ये बहुअरवा से आते है।बिपुल कुमार ये शराब माफिया है।मनोज यादव ये भी शराब माफिया है।आदित्य आनंद उग्र एडी ये भी शराब माफिया है।ऐसे लोगों का प्रस्ताव माननीय न्यायालय में समर्पित है और उसके आलोक में माननीय न्यायालय द्वारा अग्रिम कार्रवाई की भी जा रही है।आगे जैसा माननीय न्यायालय का आदेश होगा वैसे सहरसा पुलिस अपने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अग्रिम करवाई करेगी।ऐसे दर्जनों अपराधी है जिनको चिन्हित किया गया है जिनपर आगे की प्रक्रिया जारी है।अभी फिलहाल 5 अपराधियों पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।मामला काफी आगे बढ़ चुका है।

सहरसा जिले में पुलिस द्वारा पहली बार इस तरह की कार्रवाई की शुरुआत होने से लगता है नई सरकार में गृह विभाग का दायित्व लेने के बाद गृहमंत्री अब पूरी तरह अपराध व अपराधियों के विरुद्ध एक्शन मूड में आ गए है। और उसी का परिणाम है कि सहरसा पुलिस अपराधियो की संपत्ति जब्त कर अपराध नियंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

Join us on:

और पढ़ें