रिपोर्ट – अमित कुमार!
महागठबंधन की अहम बैठक आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1, पोलो रोड में आयोजित की गई। बैठक में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ सभी जीते हुए विधायक शामिल हुए।
तेजस्वी यादव ने यह बैठक आगामी 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर बुलाई थी। बैठक में सत्र की रणनीति, मुद्दों की प्राथमिकता और सदन में संयुक्त रूप से सरकार को घेरने की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के बाद कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने बताया कि महागठबंधन ने सर्वसम्मति से तेजस्वी प्रसाद यादव को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना है। उन्होंने कहा—“यहाँ किसी को डिमोरलाइज की जरूरत नहीं है, सभी एकजुट हैं और तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे।”




