रिपोर्ट – मनोज कुमार!
बेतिया से बड़ी खबर है जहां मझौलिया पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान माधवपुर के पास दो बाइक पर सवार 4 तस्करों को 20 किलो 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तार तस्करों में की पहचान पूर्वी चंपारण जिले मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चिराग अली अंसारी और छौड़ादानों के नागेंद्र ठाकुर, मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूपेश कुमार तथा मुजफ्फरपुर सरैया की रेखा देवी के रूप में हुई है. तस्कर चरस लेकर नेपाल के रास्ते बिहार में आ रहे थे तभी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है की इतनी बड़ी चरस की खेप कहां ले जाने की तैयारी थी. वहीं इस पूरे नेटवर्क पर पुलिस नजर बनाई हुई है।
Byte- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ




