सहरसा में ‘गुब्बारा लूट’ का वायरल तमाशा, जीविका दीदियों की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहां गुब्बारा लूट का नजारा जीविका दीदीयों के बीच देखने को मिला, यह नजारा उस वक्त देखने को मिला जब प्रेक्षागृह में नशा मुक्ति दिवस पर जीविका दीदियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके समापन के बाद यह नजारा देखने को मिला और देखते ही देखते गुब्बारा लूट के लिए जीविका दीदियों में होर मच गया।कार्यक्रम में जीविका दीदी और ग्रामीण इलाकों से आई कई महिलाएँ शामिल हुई थीं,कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुका था, लेकिन असली ड्रामा और महिलाओं की मस्ती तो कार्यक्रम समाप्ति के बाद देखने को मिला ,जैसे ही महिलाएँ बाहर आईं उनकी नज़र इस सुंदर गुब्बारा गेट पर पड़ी और बस फिर तो मानो किसी ने स्टार्ट का बटन दबा दिया और देखते ही देखते दर्जनों महिलाएँ एकजुट होकर गुब्बारे लूटने में लग गईं कोई ऊपर हाथ बढ़ा रही थी,कोई नीचे से खींच रही थी कुछ महिलाएँ तो अपने चुन्नी और पल्लू में गुब्बारे भरने में जुट गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Join us on: