नेपाल से लाई जा रही अंग्रेज़ी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी ने की  कार्रवाई!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की एफ कम्पनी, सीमा चौकी परसा एवं कंपनी मधवापुर की संयुक्त टीम ने आज सुबह नेपाल से भारत लाई जा रही अंग्रेज़ी शराब की खेप बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए शराब तस्कर की तलाशी लेने पर अंग्रेज़ी शराब मैकडॉवेल नंबर वन – कुल 15.63 लीटर, एवं प्रयोग में लाए जा रहे एक दो पहिया वाहन को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि वे सीतामढ़ी, बिहार का रहनेवाला है।
ये प्रभावी कार्रवाई दिनांक 27 नवम्बर 2025 को सीमा चौकी परसा को स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर बीपी 297/1 के निकट परसा गांव के पास विशेष गश्त लगाई गई। लगभग 07:30 बजे, नेपाल से भारत की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में आते देखा गया। जिसे गश्ती दल द्वारा रुकने को कहा गया। रुकने पर अभियुक्त को मौके पर कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल की डिक्की और पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से नेपाल निर्मित अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से शराब खरीदकर भारत में बेचने के उद्देश्य से ला रहा था।

बरामद शराब एवं जब्त दो-पहिया वाहन को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द कर दिया गया।

Join us on: