मोकामा में भीषण अग्निकांड, 4 दमकलों ने बुझाया आग, दुकान राख, लाखों का नुकसान!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

-हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में बीती रात गद्दे सोफे और फर्नीचर की एक दुकान में भीषण आग लग गई आग लगी कि इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है बताया जा रहा है कि देर 1:30 के करीब आगलगी की घटना हुई है दुकान में फर्नीचर से जुड़े कपड़े और घरों में प्रयोग आने वाले समन थे जो पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है। सूचना मिलने के बाद एक घंटा बाद पहुँची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, चार जगहों से कुल चार दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया था 1 घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी की घटना में लाखो का समान जलकर खाक को गया है। अगलगी कैसे हुई है इसकी जानकारी अभी तक नही मिली है।

बाईट -दुकान के मालिक
बाईट -आग बुझाने अधिकारी

Join us on: