मुजफ्फरपुर- बिहार में नयी सरकार बनते ही बुलडोजर एक्शन शुरू!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रसासन एक्शन मोड में.. ऑपरेशन बुलडोजर के तहत अवैध कब्जा हटाने का चल रहा काम..दादर से बैरिया तक प्रसासन ने हटाई 250 से अधिक दुकानें.. चाय नास्ता की दुकान से लेकर बसों की बुकिंग काउंटर तक को उजारा.. नही हटाने वाले पर की गई सख्ती.. प्रशासन की कार्रवाई से बैरिया गोलंबर से दादर तक मची रही अफ़रा तफरी

बिहार में नयी सरकार बनते ही बुलडोजर एक्शन दिखने को मिल रहा है.. अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक्शन में है.मुज़फ़्फ़रपुर में जिला प्रशासन ने सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण कर बैठे लोगों के दुकानों और घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की है.. बैरिया बस स्टैंड के पास अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के ख़िलाफ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट की निगरानी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया..जिला प्रसाशन की टीम ने दादर से बैरिया गोलंबर तक बुलडोजर चलाया गया..इस दौरान ढाई सौ से अधिक अस्थाई दुकानों को सड़क के दोनो तरफ से हटाया गया..इनमें चाय नास्ता से लेकर विभिन्न बस कंपनियों के बुकिंग काउंटर तक शामिल थे.. बुलडोजर चलने की सूचना से बैरिया गोलंबर से लेकर दादर तक अफ़रा तफरी मची रही.. बैरिया बस स्टैंड के आस-पास की अवैध दुकानों और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया..यह कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण है सिटी एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने बस चालकों और स्थानीय दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की कड़ी हिदायत दी थी..प्रशासन की इस सख्ती का शहर को जाम से निजात दिलाने बस स्टैंड के समीप सुगम यातायात सुनिश्चित करना है, ताकि यात्रियों और आम लोगों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अभियान से साफ़ संकेत दिया गया है कि भविष्य में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और इलाक़े में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई.. सिटी SP कोटा किरण कुमार ने बताया कि पूरे शहर में जहां जहां जाम की समस्या चल रही है उन पर करवाई की जा रही है जहां भी अतिक्रमण है उसपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में करवाई किया जा रहा है.. जहां बल बढ़ाने की जरूरत होगी वहां वहां बढ़ाई जाएगी..लोगों से भी अपील है कि इसमें सहयोग करे..

बाइट -कोटा किरण कुमार सिटी एसपी

Join us on: