:- रवि शंकर अमित!
संयुक्त आयुक्त मद्य निषेध, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में बेगूसराय जिले में 26 नवंबर को “नशा मुक्ति दिवस” मनाया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जन-जागृति बढ़ाना तथा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है।
जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला ने बताया कि जिला स्तर पर कारगिल विजय भवन, बेगूसराय में राज्य स्तरीय “नशामुक्ति दिवस” समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पदाधिकारी, प्रबुद्ध जन, जीविका दीदियाँ तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक भाग लेंगे एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकेंगे।
इसके साथ ही जिले के सभी मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएँ पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देंगे। मध्य विद्यालय स्तर पर केवल प्रभात फेरी का आयोजन होगा।
माध्यमिक (+2) विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एनबीटी प्रकाशन की स्वतंत्रता संग्राम अथवा देश के महापुरुषों की जीवनी आधारित ज्ञानवर्धक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएंगी।
प्रभात फेरी में प्रयुक्त पोस्टर/बैनर का व्यय मध्य विद्यालयों में विद्यालय अनुदान से तथा माध्यमिक विद्यालयों में छात्र कोष/विकास कोष से वहन किया जाएगा। कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु श्री ज्ञान प्रकाश (ARP) एवं श्री राम सुंदर गांधी (कार्यालय सहायक), बिहार शिक्षा परियोजना, बेगूसराय को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला स्तर पर बी०पी० +2 विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें नशा मुक्ति के व्यापक संदेश को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों को कार्यक्रम के प्रभावी और सफल आयोजन का निर्देश दिया है, ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया जा सके।




