मधुबनी- रेलवे गुमटी के पास युवक का गला रेता हुआ शव बरामद, मची सनसनी!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शागरपुर गांव का गुड्डू कुमार उर्फ अजीत कुमार कर साम के पांच बजे घर से निकला तो देर रात तक घर वापस नही पहुंचा। तो परिजनों द्वारा युवक का खोजबीन किया जाने लगा। लेकिन युवक का पता नही चल पाया। परिजन को चिंता सताने लगा तो सुबह होने पर युवक की मां रोती बिलखती अन्य लोगों के साथ सकरी थाना पहुंच कर अपने पूत्र के गुम होने की जानकारी दीया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। सुबह दस बजे के करीब लोगों ने भवानीपुर रेलवे गुमती और उगना होल्ट के बिच बधार में एक युवक का गला रेता हुआ शव परा हुआ देखा। इस बात की खबर देखते ही देखते जंगल की आग के तरह इलाके में फैलाया। बधार में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस बात की जानकारी सकरी थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की पहचान में जूट गया । तो लोगो द्वारा शव की पहचान कर लिया गया। शव गुड्डू कुमार उर्फ अजीत कुमार का पाया गया । पुलिस ने जांच परताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है। वही लोगों को माने तो युवक की बेरहमी से गला रेत कर हत्या करदी गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर उक्त हत्या मामले का उद्भेदन को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

बाइट– रजत कुमार मृतक के रिस्ते के मामा

बाइट– बिक्रम पासवान चौकीदार

Join us on: