रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना में सोमवार को 3 लोगों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में ये तीनों मर्डर हुए हैं। पहले बाइक से आए 2 अपराधियों ने कारोबारी की 6 गोली मारकर हत्या कर दी।
मर्डर के बाद दोनों भागने लगे। इसी दौरान भीड़ ने दोनों को हत्या वाली जगह से 200 मीटर दूर घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला। अपराधी भूपतिपुर के रहने वाले 65 साल के अशरफी राय की हत्या कर बाइक से भाग रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल मृतक अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
प्रारंभिक जांच में यह मामला 20 करोड़ रुपए के जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है।
मौके से 10 से ज्यादा खोखे मिले हैं। इसमें से 6 गोली कारोबारी को लगी है। इससे लगता है कि अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक इलाके की है।




