:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
– बख्तियारपुर में ग्यासपुर पीपापुल के अभी तक नहीं जुड़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर नाव पर सवारी करने को मजबूर हैं। आम लोगों का कहना है कि ग्यासपुर पीपापुल के ठेकेदार बराबर मनमानी करते हैं। यहां पीपापुल की हालत काफी खराब है। ठेकेदार समय पर पीपा पुल का निर्माण नहीं करते, जिससे आम लोगों को दियारा जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है। सभी लोग पिकअप वैन और ट्रैक्टर भी नाव पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। यहां कई बार नाव से बाइक सवार गंगा नदी में गिर चुके हैं। ठेकेदार की शिकायत करने के बाद भी उनपर सरकारी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। ठेकेदार की मनमानी से आम जनता काफी परेशान है। पीपा पुल का निर्माण धीमी गति से होने से आम लोगों में काफी आक्रोश है।
बाइट स्थानीय लोग
न तो कभी समय पर
नागरिकों को हो रहा परेशानी नागरिंक बोले पुल निर्माण के संवेदक के मनमानी के कारण
पीपापुल निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा जिससे काफी कठिनाईयाँ का सामना करना पडड़ रहा है।
बाइट – ग्रामीण




