संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा के पटुआहा में फोरलेन पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी संतोष तिवारी को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूसरे जख्मी मो. औजीर का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 24 निवासी संतोष तिवारी के रूप में हुई है, जो प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करते थे। संतोष अपने बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चों के सहारा थे। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को नारायण हॉस्पिटल पहुँचाया था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




