रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
बासोपट्टी के कटैया नहर मार्ग से 140 बोतल शराब बरामद, बाइक लेकर धंधेबाज फरार
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया के नहर मार्ग से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से नम्बर -1 मैकडोल ब्रांड की कुल 140 बोतलें जप्त की हैं। हालांकि, पुलिस को देखकर शराब तस्कर शराब पटकर बाइक लेकर फरार हो गया।
इस बाबत बासोपट्टी थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया है कि डायल 112 की गश्ती टीम पुलिस पदाधिकारी हीरा पंडित के नेतृत्व में थाना क्षेत्र स्थित कटैया नहर के पास पहुंची तो एक युवक को संदिग्ध अवस्था में बाइक लिए दिखाई पड़ा। पुलिस वाहन को देखते ही बाइक सवार युवक शराब छोड़ बाइक मोर कर भाग निकला। पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन घनी आबादी होने का फायदा उठाकर शराब तस्कर वह फरार हो गया।
मौके पर छानबीन के दौरान बोरे में से 140 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया है कि फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वही गांव मुहल्ले में तरह तरह के चर्चा हो रही है। अवैध शराब धंधेबाज लाते कहा से है और शराब धंधेबाज को पुलिस से डर क्यों नहीं है, तो वही ये नेपाल निर्मित शराब बेच कर जहां लोग मालो माल हो रहा है, वही शराब के नाम पर जहर पी पी कर लोग बिमारी से ग्रस्त हो रहा है।




