जीत के बाद तारापुर पहुंचे सम्राट , रोड शो के जरिए तारापुर की जनता का जताया आभार।

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार के गृह मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद दो दिवसीय दौरे पर आज मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड पहुंचे। राजकुमार एवं लालजी इंटर स्तरीय विद्यालय बड़ोनिया में बने हेलीपैड पर उतरे। खेल मैदान में उतरे में उतरने के बाद सबसे पहले उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया।जिसके बाद स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी और पुलिस बल तैनात रहा।मौके पर मुंगेर डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ,एसपी सैयद इमरान मसूद सहित जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे।सम्राट चौधरी के रोड शो की शुरुआत बढ़ौनिया गांव से शुरू हुई जो संग्रामपुर , गंगटा,हवेली खड़गपुर होते हुए तारापुर के लखनपुर स्थित पैतृक आवास पर समाप्त होगा।रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े और उन्होंने उपमुख्यमंत्री का अभिवादन किया। सम्राट चौधरी ने भी जनता का उत्साह बढ़ाते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।रोड शो के जरिये जनता का धन्यवाद एवं आभार प्रकट कर रहे है ।रोड शो के दौरान उनके साथ मुंगेर विधायक कुमार प्रणय पूर्व विधायक राजीव सिंह साथ थे ।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तारापुर की जनता ने मुझे अपार समर्थन देते हुए जीता कर विधानसभा भेजने का काम किया है।उसके लिए आज हम विधानसभा की जनता के प्रति आभार जताने आया हूं।वहीं बुल्डोजर एक्शन के सवाल पर कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे।
वहीं उनके आने गठबंधन दलो के नेता में भी काफी उतसाह देखा जा रहा है

Join us on: