रिपोर्ट- अमित कुमार!
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पटना क्षेत्र द्वारा आयोजित एम.एस.एम.ई. (MSME) क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम रेड वेलवेट होटल, पटना में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक श्री शोहेल अहमद, पटना अंचल के अंचल प्रमुख श्री राजीव रंजन सिन्हा, और पटना क्षेत्र के उप-क्षेत्रीय प्रमुख श्री महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भाग लिया।
बैंक के महाप्रबंधक श्री शोहेल अहमद ने कहा कि MSME क्षेत्र देश की आर्थिक संरचना की शक्ति है और इसके विस्तार एवं मजबूती के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लगातार अनुकूल कदम उठा रहा है। पटना अंचल के अंचल प्रमुख श्री राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि बैंक विभिन्न नवाचारों तथा ग्राहक हितैषी योजनाओं के माध्यम से उद्यमियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान कर रहा है। पटना क्षेत्र के उप-क्षेत्रीय प्रमुख श्री महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक का मुख्य लक्ष्य MSME उद्यमियों के लिए भरोसेमंद, पारदर्शी एवं सुविधाजनक वितीय माहौल तैयार करना है।
70 पात्र उद्यमियों को विभिन्न MSME योजनाओं के अंतर्गत रुपये 100.22 करोड़ ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए। MSME उद्यमियों के लिए बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी, ऑन-द-स्पॉट ऋण परामर्श एवं त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया, MSME जागरूकता एवं मार्गदर्शन सत्र एवं उद्यमियों और बैंक अधिकारियों के बीच सीधा संवाद रहा।




