रिपोर्ट- अमित कुमार
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन
बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री नितिन नवीन जी ने पटना के राजवंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में अपने पिता एवं भाजपा के दिवंगत नेता स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। यह एक भावपूर्ण क्षण था, जिसमें श्री नितिन नवीन जी ने अपने पिता को याद किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाने का समय आ गया है और वे इसे आगे ले जाने का काम करेंगे।




