रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत धगजरी नवटोलि गांव में मिथिलेश मंडल के आवास पर आयोजित लोक जागरण मंच से जुड़ें सदस्यों ने बैठक आयोजित कर समाजिक समरसता एवं राष्ट्र हित के विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित लोक जागरण मंच से जुड़ें वक्ताओं ने कहा कि व्यक्तिगत हित से उपर राष्ट्र हित है। हम सब को देश और समाज हित में अपने जवाबदेही को समझना चाहिए। समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ कर समरस समाज निर्माण कार्य में आयोजित आगामी कार्यक्रम में हम सब को बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करना है।
सशक्त समाज एवं राष्ट्र हित को सर्वोपरि समझते हुए समाज सेवा करना ही राष्ट्र भक्ति है।




