रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
जलजमाव की स्थिति पर जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित
आज जिलाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में जलजमाव की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलनिकासी से संबंधित सभी योजनाओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
नगर परिषद, खगड़िया की प्रस्तुत प्रगति
नगर परिषद खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी ने अवगत कराया कि—
433 करोड़ रुपये के व्यापक ड्रेनेज प्लान के लिए कंसल्टेंट द्वारा तैयार किया गया प्राक्कलन (Estimate) विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजा जा चुका है।
त्वरित राहत के लिए पूर्व से भेजे गए नाली निर्माण प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिससे शहर में प्राथमिक स्तर पर जलनिकासी सुधार का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा।
मानसी नगर पंचायत की स्थिति
मानसी के EO ने बताया कि—
32 नालियों के आउटफॉल एवं स्लोप विश्लेषण सहित विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, एक समग्र ड्रेनेज सिस्टम (Comprehensive Drainage System) हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा।
परबत्ता की रिपोर्ट
परबत्ता में कुल 13–14 वार्डों में पानी जमाव की गंभीर समस्या चिन्हित की गई है। EO ने बताया कि—
इन सभी वार्डों के लिए समग्र ड्रेनेज सिस्टम का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र विभाग को भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि—
स्थानीय स्तर पर जलनिकासी के तत्काल समाधान हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए।
आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य पूर्ण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को किसी भी प्रकार की जलजमाव संबंधी समस्या का सामना न करना पड़े।
सभी EO, CO एवं BDO नियमित रूप से फील्ड निरीक्षण कर समस्याग्रस्त बिंदुओं की सूची अपडेट करें और उसकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जलजमाव की समस्या जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और सभी विभागों को समन्वित कार्यप्रणाली अपनाते हुए समयसीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करना होगा।




