रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के उपरांत खगड़िया जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जिले में बढ़ती जाम की समस्या, अवैध पार्किंग, फुटकर दुकानों एवं अन्य यातायात अव्यवस्थाओं को देखते हुए व्यापक ट्रैफिक सुधार अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
लगातार आमजनों द्वारा जाम को लेकर दी जा रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा आज ही एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित सभी विभागों को समन्वित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जारी प्रमुख निर्देश—
मुख्य सड़कों, चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमण, फुटकर दुकानें एवं अवैध पार्किंग हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। आवश्यकता अनुसार विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।
शहर की वन-वे व्यवस्था की पुनः समीक्षा कर आवश्यकतानुसार यातायात रूट में संशोधन किया जाएगा, ताकि अस्पताल, विद्यालय, कार्यालय आदि जाने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
जहाँ आवश्यकता हो, सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर विभागीय स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा।
वेंडिंग ज़ोन के निर्माण की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, ताकि फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जा सके और सड़कों पर भीड़भाड़ कम हो सके।
अतिक्रमण-निरोध एवं सड़क किनारे अवैध निर्माणों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, जिससे यातायात प्रवाह सुचारू रह सके।
परिवहन विभाग को हेलमेट जांच एवं यातायात नियम अनुपालन की नियमित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना के पश्चात MV Act के अनुरूप सभी औपचारिकताओं को पूरा कराया जाएगा।
महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्रीट लाइट, संकेतक बोर्ड (Signages) और CCTV कैमरों की स्थापना के साथ एक कंट्रोल रूम स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था की निरंतर निगरानी संभव हो सके।
सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि इन सुधारात्मक कार्यों को 15 दिसंबर 2025 तक प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सुरक्षित, सुचारू एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था स्थापित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।




