मधुबनी – ऑटो और बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, 13 लोग पहुँच गये अस्पताल!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के लौकहा – लौकही सरक पर भीषण सरक हादसे में कई लोग घायल। बताया जा रहा है कि बाइक और ऑटो के बिच आमने सामने की टक्कर में बच्चे, बूढ़े, जवान सहित कुल 13 लोग घायल हो गया । हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि
घटना उस वक्त हुई जब लौकहा थाना क्षेत्र के झझरी गांव निवासी सहदेव मंडल अपने पूरे परिवार के साथ सखड़ा स्थित मां छिन्नमस्ता मंदिर पूजा करने जा रहे थे। इसी क्रम में लौकहा लौकही रोड स्थित 16 आरडी चौक के समीप बिहुल पुल पर एक बाइक सवार वृद्ध की बाइक और ऑटो चालक यूवक की आँटो के बिच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे ऑटो में सवार सहदेव मंडल और बाइक सवार वृद्ध व्यक्ति लौकही के तुलसीयाही गांव निवासी तेज नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को लोगों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही लाया गया, जहां दोनों के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। इसके अलावे कई बच्चे और महिलाओं के शरीर में गंभीर चोटें आई है,, वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ऑटो चालक मौके से फरार है। सरक दूर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही इस बात की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही लौकही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रतर कार्रवाई हेतु ऑटो को जप्त कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

Join us on: