चुनाव की गिनती कल,दंगा नियंत्रण टीम के साथ SP ने किया मॉक ड्रिल!

SHARE:


रिपोर्ट:- संतोष कुमार पाण्डेय!


लखीसराय। आगामी 14 नवंबर को जिले की दो विधानसभा सीटों — लखीसराय और सूर्यगढ़ा — की मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल आयोजित की। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसपी अजय कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार ने किया। मॉक ड्रिल के दौरान एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम् कुमार,साइबर डीएसपी अजीत चौहान ने आंसू गैस और वैलिड गन के प्रयोग के साथ दंगा नियंत्रण की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों के आसपास एक किलोमीटर की परिधि में आम जनता के आवागमन पर रोक लगाई गई है। एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करना है। इसके लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। और सभी जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया।साथ ही अफवाह और भ्रम फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है, शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।

Join us on: