रिपोर्ट – सुमित कुमार!
मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण की मतगणना शुक्रवार को होगी। इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर तथा पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना आर.डी. एंड डी.जे. कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों — तारापुर, मुंगेर और जमालपुर — के लिए 14-14 टेबल मतगणना हेतु तथा 5 टेबल बैलेट पेपर की गिनती के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि तारापुर में 30 राउंड, मुंगेर में 29 राउंड और जमालपुर में 28 राउंड की मतगणना होगी।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना कर्मियों को मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए 300 से 400 कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी पर विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो।
वहीं, एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मतगणना के दौरान 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाकर सघन जांच की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि काउंटिंग हॉल में प्रवेश से पूर्व जांच अनिवार्य होगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वॉटर कैनन और टीयर गैस की व्यवस्था रखी गई है।
बाइट: निखिल धनराज निप्पिनिकर जिलाधिकारी
बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर




