पटना- मतगणना को लेकर तैयारी पुरी, 3 लेयर की सुरक्षा के अंतर्गत होगी काउंटिंग!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना के एन कॉलेज में होने वाली मतगणना के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पटना डीएम ने विजय जुलूस पर रोक लगा दी है और कहा है कि किसी भी प्रकार का उपद्रव करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने बताया है कि ट्रैफिक संचालन के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है और मतगणना स्थल के पास उपद्रव फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

मतगणना के दिन एएन कॉलेज के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बाधित रहेगी। केवल एम्बुलेंस, अग्निशमन और न्यायिक कार्य से जुड़ी गाड़ियों को ही इजाजत दी गई है। मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
पटना प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मतगणना केंद्र की ओर अनावश्यक रूप से न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। मतगणना के दिन सुरक्षा, यातायात और जनसुविधा के मद्देनज़र प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं।

Join us on: