अच्छे घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश- नितिन गडकरी!

SHARE:

रिपोर्ट:- संतोष चौहान, सुपौल।

सुपौल के एतिहासिक गांधी मैदान में नितिन गडकरी की जनसभा,कहा-जो बोलूंगा, वही करूंगा।

विपक्ष पर किया कटाक्ष,कहा- इधर गधे,उधर गधे सब तरफ गधे अच्छे घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश

सुपौल के एतिहासिक गांधी मैदान में आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण और विकास कार्यों में सुपौल ने नई पहचान बनाई है,जिसका श्रेय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और सांसद दिलेश्वर कामैत को जाता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास करने की ताकत, विजन और ईमानदारी से काम करने की क्षमता अगर किसी में है,तो वह हैं विजेंद्र बाबू।
गडकरी ने जनसभा के दौरान जनता की मांग पर बेरिया मंच-मधेपुर-दरभंगा तक नई सड़क बनाने की घोषणा की, जिससे मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने वादा किया कि चुनाव के बाद मैं फिर सुपौल आऊंगा और इस परियोजना का भूमि पूजन स्वयं करूंगा। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने बिहार में चल रहे सड़क निर्माण,पुल और अन्य विकासात्मक कार्यों का भी विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मीडिया के भाइयों,मेरा भाषण रिकॉर्ड कर लीजिए। अगर मेरी कही एक भी बात पूरी न हुई तो ब्रेकिंग न्यूज चला देना लेकिन आपको ऐसा मौका नहीं मिलेगा। मैं जो बोलता हूं, वही करता हूं।
उन्होंने इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और विकास के नए मॉडल पर भी चर्चा की और विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इधर गधे,उधर गधे सब तरफ गधे अच्छे घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश। गडकरी ने कहा कि जनता को ऐसे नेताओं को चुनना चाहिए जो जात-पात,धर्म या क्षेत्र के बजाय विकास की बात करें। उन्होंने कहा,मेरे लिए कोई जात नहीं,कोई पंत नहीं,कोई धर्म नहीं—सब मेरे हैं। मैं आपका हूं और आप मेरे हैं। अंत में उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से अपील की कि वे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में मतदान करें ताकि सुपौल और कोसी क्षेत्र का विकास लगातार जारी रह सके।

Join us on: