रिपोर्टर शुभम सिन्हा
बड़हरा विधानसभा सीट से पूर्व आरजेडी विधायक सरोज यादव ने अब तक टिकट नहीं मिलने के बाद अपने आवास पर बड़हरा की जनता के साथ एक बैठक की। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैठक में उन्होंने कहा कि मैं आरजेडी का सिपाही हूं, अगर हमारे पसंद का प्रत्याशी होता तो मैं व्यक्तिगत रूप से समर्पित रहकर चुनाव में समर्थन करूंगा। यदि वैसा नहीं हुआ तो मैं प्रत्याशी का विरोध भी करूंगा।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला पूरी तरह जनता की इच्छा पर निर्भर करेगा और जनता जैसा चाहेगा, वैसा ही कदम उठाया जाएगा। सरोज यादव ने यह भी कहा कि यदि पार्टी उन्हें फिर से टिकट देती है तो वह एनडीए के उम्मीदवार को पराजित करने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। उन्होंने न सिर्फ़ समर्थन का आश्वासन दिया बल्कि एक सांकेतिक समय-सीमा भी रखी।
उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे टिकट देगी तो मैं बारह बजे तक ही एनडीए के उम्मीदवार को धूल चटा दूंगा। उनके आश्वासन से पार्टी समर्थक उत्साहित दिखे। बैठक में उपस्थित लोगों ने स्थानीय विधायक द्वारा विकास कार्यों पर आपत्तियाँ और अपेक्षाएँ रखीं। वहीं कार्यक्रम के दौरान सरोज यादव ने यह भी कहा कि मैं पहले से यहां विधायक रह चुका हूं। पार्टी को मुझ पर भरोसा जताना चाहिए।