वरिष्ठ भाजपा नेता ने छोड़ा पार्टी का दामन, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव!

SHARE:

रिपोर्टर – शुभम सिन्हा!

बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सियासत में बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और 38 वर्षों से समर्पित कार्यकर्ता सूर्यभान सिंह ने भावुक होते हुए पार्टी से अलग होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और 17 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले वे पार्टी और प्रदेश कार्य समिति के पद से इस्तीफा देंगे।

सूर्यभान सिंह ने कहा कि भाजपा उनके लिए मां के समान है, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने जिस तरह से उपेक्षा की, उससे मन आहत हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में 13364 घरों में राशन पहुंचाया, सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन कराया और हमेशा जनता के बीच रहे। उन्होंने कहा कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े थे और जीवन भर संगठन को मजबूत करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि यदि वे भाजपा से टिकट पाते, तो 60 हजार वोटों से जीत दर्ज करता। उनकी आँखों से आँसू छलक पड़े जब उन्होंने कहा भाजपा मेरी मां है, आत्मा में है, लेकिन अब मुझे जनता की सेवा के लिए स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरना होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को अपना अभिभावक बताया और भरोसा जताया कि बड़हरा की जनता इस बार बड़हरा की जनता इस बार उनके साथ खड़ी होगी। क्षेत्र में उनके इस फैसले से सियासी हलचल तेज हो गई है।

Join us on: